शास्त्री जयंती पर पुरखा–पुरनिया संवाद, समाजसेवी सोनू सरकार को मिला सम्मान

  • Post By Admin on Jan 11 2026
शास्त्री जयंती पर पुरखा–पुरनिया संवाद, समाजसेवी सोनू सरकार को मिला सम्मान

मुजफ्फरपुर : पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को सरला श्रीवास युवा मंडल की ओर से मालीघाट में “पुरखा–पुरनिया संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी शंभू मोहन प्रसाद ने की।

अध्यक्षीय संबोधन में शंभू मोहन प्रसाद ने कहा कि 11 जनवरी 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में रहस्यमयी परिस्थितियों में लाल बहादुर शास्त्री का निधन हुआ था। उन्होंने शास्त्री जी के सादगीपूर्ण जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक्टिविस्ट 100 के संयोजक सोनू सरकार ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के साथ सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने “सादा जीवन, उच्च विचार” के सिद्धांत पर चलते हुए देश को हरित क्रांति की दिशा दी।

लोक कलाकार सुनील कुमार ने गीतों के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रभात कुमार ने कहा कि शास्त्री जी का आत्मबल आकाश से भी ऊंचा था और उनका पौरुष विराट था। सुमन कुमारी ने उन्हें जवानों और किसानों का सच्चा हितैषी बताते हुए देश का गौरव बताया।

श्रद्धांजलि सभा में लोक कलाकार सुनील कुमार, भोला साह, रोहित कुमार, प्रभात कुमार, संजय कुमार, आदित्य राज ठाकुर, अंशिका, कन्हैया, दुर्गा और डॉ. बसीर सिद्दीकी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनू सरकार को जन नायिका सरला श्रीवास की जीवन यात्रा पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी ने किया।