शराबबंदी के बाद भी नहीं थम रही तस्करी, शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 07 2026
शराबबंदी के बाद भी नहीं थम रही तस्करी, शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

लखीसराय : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को नौ वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद जिले में अवैध शराब तस्करी और सेवन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने लखीसराय जिले के समाहलपुर कजरा वार्ड संख्या-6 से महुआ चुलाई शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद विभाग के अनुसार, गिरफ्तार महिलाओं में मुन्नी देवी (पति मनोज चौधरी) के पास से दो लीटर तथा स्वर्गीय सुंदर चौधरी की विधवा रेखा देवी के पास से तीन लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। दोनों के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।

इसी क्रम में बड़हिया थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान नशे की हालत में चार युवकों को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं, जिनमें अजय कुमार, रंजीत कुमार, विनोद कुमार चौधरी और आनंद कुमार चौधरी शामिल हैं। उत्पाद टीम ने सभी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया।

उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्कर और शराब सेवन करने वाले लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।