पूर्व सैनिकों की एकजुटता का प्रतीक बना बैरिया शाखा का वार्षिक सैनिक मिलन समारोह

  • Post By Admin on Jan 11 2026
पूर्व सैनिकों की एकजुटता का प्रतीक बना बैरिया शाखा का वार्षिक सैनिक मिलन समारोह

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पूर्व सैनिक संघ की बैरिया शाखा द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2025 को संत सोल्जर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक सैनिक मिलन समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की सहभागिता ने संगठन की एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में कांटी विधायक अजीत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में जबकि बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैरिया शाखा अध्यक्ष अवध प्रताप सिंह ने की। मुख्य अतिथि विधायक अजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “सैनिक का अनुशासन ही उसकी सबसे बड़ी पहचान है। सैनिक देश की शान होते हैं, उनके त्याग, तपस्या और बलिदान को मैं नमन करता हूं।” उन्होंने पूर्व सैनिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि रामप्रवेश सिंह ने कहा कि “सैनिक कभी कमजोर नहीं होता, संगठन ही हमारी असली ताकत है।” उन्होंने मुजफ्फरपुर पूर्व सैनिक संघ के महासचिव नवल किशोर तिवारी के प्रयासों की सराहना करते हुए बैरिया शाखा के गठन एवं सशक्तिकरण में उनके योगदान को सराहनीय बताया। संघ के महासचिव नवल किशोर तिवारी ने कहा कि “संघ की गरिमा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।” उन्होंने कांटी विधायक से पूर्व सैनिक संघ के लिए निजी भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन का आग्रह किया, जिस पर विधायक ने जिलाधिकारी से समन्वय कर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया।

संघ अध्यक्ष संतोष चौधरी ने कहा कि “पूर्व सैनिक संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि हमारा परिवार है। इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने संघ को और मजबूत बनाने की अपील करते हुए आगामी 14 जनवरी को दानापुर में आयोजित वेटरन डे समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में बैरिया शाखा अध्यक्ष अवध प्रताप सिंह ने नए सदस्यों को संघ की सदस्यता दिलाई और शाखा को और अधिक संगठित व सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने सभी अतिथियों और उपस्थित पूर्व सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर संघ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भगवानपुर शाखा अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, रजनीश कुमार, नवीन कुमार, अमरेंद्र कुमार, मुकेश सिंह, बी.के. सिंह, नितिन कुमार, चंद्र भूषण सिंह, मुन्ना ठाकुर, ललन कुमार सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं संघ के सदस्य उपस्थित रहे।