भीषण जाम से जनता त्रस्त, समाधान हेतु विधानपार्षद ने डीएम से की मुलाकात

  • Post By Admin on Jan 08 2026
भीषण जाम से जनता त्रस्त, समाधान हेतु विधानपार्षद ने डीएम से की मुलाकात

मुजफ्फरपुर : मोतीपुर बाजार में लगातार लगने वाले भीषण जाम की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधानपार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीएम को एक पत्र सौंपकर जाम की गंभीर स्थिति से अवगत कराया।

विधानपार्षद ने पत्र में उल्लेख किया कि मोतीपुर में आए दिन लगने वाले जाम से आम नागरिकों के साथ-साथ मरीजों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि विशेषकर गांधी चौक, राधा कृष्ण मंदिर, बाजार रेल गुमती और बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थानों पर जाम की स्थिति सबसे अधिक विकराल हो जाती है।

वंशीधर ब्रजवासी ने जाम की समस्या के स्थायी निदान के लिए इन सभी स्थानों पर स्थायी रूप से पुलिस बल की तैनाती करने का आग्रह किया, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रह सके और लोगों को राहत मिल सके।

इस मौके पर विधानपार्षद के साथ शंभू मोहन प्रसाद, अभिषेक कुमार और कुंदन कुमार भी उपस्थित रहे।