बीआरएबीयू छात्रों को ऑनलाइन फीस में राहत, अतिरिक्त पेमेंट गेटवे शुल्क खत्म

  • Post By Admin on Jan 09 2026
बीआरएबीयू छात्रों को ऑनलाइन फीस में राहत, अतिरिक्त पेमेंट गेटवे शुल्क खत्म

मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की पहल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ऑनलाइन फीस भुगतान पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को पूरी तरह समाप्त करने का आश्वासन दिया है।

विश्वविद्यालय में नामांकन, परीक्षा फॉर्म भरने और अन्य शुल्कों के भुगतान के लिए ऑनलाइन माध्यम अनिवार्य है। पहले इस प्रक्रिया में पेमेंट गेटवे शुल्क के रूप में 50 से 100 रुपये तक की अतिरिक्त कटौती की जाती थी, जिससे खासकर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था। छात्रों की यह शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंची।

एसबीआई के साथ हुआ पिछला समझौता वर्ष 2022 में समाप्त हो गया था, जिसके बाद अतिरिक्त शुल्क की समस्या फिर से सामने आई थी। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने इस मामले में सक्रिय पहल करते हुए दोनों बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों से उच्चस्तरीय वार्ता की। उनके प्रयासों से अब छात्रों से किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। अब छात्र केवल निर्धारित शुल्क ही ऑनलाइन माध्यम से जमा करेंगे।

कुलपति प्रो. राय ने कहा कि छात्रों की समस्याओं का समाधान विश्वविद्यालय प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पेमेंट गेटवे शुल्क की शिकायत मिलते ही बैंकों के अधिकारियों से तुरंत संपर्क किया गया और एसबीआई एवं पीएनबी ने सहर्ष सहयोग करते हुए इस समस्या का समाधान किया। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल छात्रों को आर्थिक राहत देगा बल्कि डिजिटल भुगतान प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाएगा।