विहिप–बजरंग दल की जिलास्तरीय बैठक, संगठन मजबूत करने पर मंथन

  • Post By Admin on Jan 11 2026
विहिप–बजरंग दल की जिलास्तरीय बैठक, संगठन मजबूत करने पर मंथन

लखीसराय : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, जिला लखीसराय की ओर से रविवार को शहर के नया बाजार स्थित विहिप कार्यालय, कोर्ट एरिया दुर्गा मंदिर परिसर में जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विहिप के जिला उपाध्यक्ष परशुराम जी एवं जिला मंत्री बंटी कुमार ने संयुक्त रूप से की, जबकि संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक अमन आनंद ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल के प्रांत बलोपासना प्रमुख साहिल सत्यम जी तथा विभाग सहसंयोजक सोनू पटेल उपस्थित रहे। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पंच परिवर्तन अभियान सहित संगठन से जुड़े अन्य रणनीतिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में संगठन के विस्तार और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। इस क्रम में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक कबड्डी प्रतियोगिता जैसे शारीरिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड पालक के निर्माण पर भी सहमति बनी।

इस अवसर पर जिला सहसंयोजक सनी सुमन, जिला मिलन केंद्र प्रमुख विवेक जोशी, जिला गौ रक्षा प्रमुख पंकज, जिला कोषाध्यक्ष पंकज जी, सुधाकर, शंकर, विजय वर्मा, सनी जी, मनु जी, सौरव जी, कविंदर जी, कुणाल उर्फ पंडित जी एवं रवि जी सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।