आम नागरिकों सहित पुलिसकर्मियों को भी करता था ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 30 2024
आम नागरिकों सहित पुलिसकर्मियों को भी करता था ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

लखीसराय : रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को धमकाने और ब्लैकमेल करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद को डीआईजी और डीजीपी का खास बताने वाले दिलखुश कुमार उर्फ छोटु, जो संगठित अपराधों में भी शामिल था, अब पुलिस के शिकंजे में है। थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पंडित ने इस मामले का खुलासा करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को आवेदन सौंपा है। आवेदन में थाना प्रभारी ने बताया कि दिलखुश कुमार सरकारी और निजी नंबरों से कॉल करके पुलिसकर्मियों को धमकाता था। वह गश्ती दल की तैनाती में हस्तक्षेप करता और छापेमारी से जुड़ी जानकारियां अपराधियों तक पहुंचाता था। इसके साथ ही, दिलखुश खुद को डीआईजी और डीजीपी का खास आदमी बताकर पुलिस पर दबाव बनाता था।

थाना प्रभारी के अनुसार, दिलखुश का शराब माफिया से गठजोड़ था और वह अपराधियों को बचाने और उनसे पैसे वसूलने का काम करता था। उसका प्रभाव पुलिसकर्मियों के बीच डर का माहौल बना चुका था। इसके अलावा, वह प्राथमिकी की प्रतियां हासिल कर अपराधियों से उगाही करता था और छापेमारी से पहले पुलिस गाड़ियों की लोकेशन की जानकारी अपराधियों को देता था, जिसके चलते कई पुलिस अभियानों में रुकावट आई। शेखपुरा और रामगढ़ चौक थाना में दर्ज पुराने मामलों का हवाला देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि दिलखुश कुमार शराब माफिया के नेटवर्क का हिस्सा है और पहले भी गंभीर अपराधों में लिप्त पाया गया है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस अधिकारियों को राहत मिली है। इस मामले में थाना प्रभारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से त्वरित और सख्त कार्यवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, "यह मामला संगठित अपराध की ओर इशारा करता है और ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाना जरूरी है।"