ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत दो युवक गिरफ्तार, मोबाइल और नकद बरामद
- Post By Admin on Sep 08 2025

लखीसराय : पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल के किऊल स्टेशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत सोमवार को पुलिस ने दो युवकों को चोरी के आरोप में रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों आरोपी ट्रेन से उतरने के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस बल ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना जिले के फुटुश कुमार (25 वर्ष, निवासी वरना, थाना फतुहा) और भोला कुमार (19 वर्ष, निवासी कालीबाली मंदिर, थाना गर्दनीबाग) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे रात में यात्रियों के सो जाने पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
तलाशी के दौरान फुटुश कुमार से नारंगी रंग का वीवो मोबाइल (IMEI नंबर 8639677075377933) बरामद हुआ, जबकि भोला कुमार से एक पर्स और 1,400 रुपये नकद मिले। मौके पर मौजूद यात्री मुकेश कुमार (निवासी महावीरगंज, जिला अरवल) ने आरोपियों की पहचान करते हुए बताया कि यही दोनों उनके मोबाइल और नकद ले उड़े थे।
घटनास्थल पर पहुंचे सअनि अजय कुमार सिंह ने पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराते हुए जब्ती सूची और गिरफ्तारी ज्ञापन तैयार किया। बाद में दोनों अभियुक्तों को आरपीएफ किऊल लाया गया और पीड़ित यात्री मुकेश कुमार की लिखित शिकायत पर जीआरपी हथिदह थाने में मामला संख्या 34/25, दिनांक 08.09.2025, बी.एन.एस. की धाराओं 303(02), 317(02) एवं 3(5) के तहत दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी राजकीय रेल पुलिस हथिदह, मनोज कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं। बरामद सामान की कुल कीमत करीब 11,400 रुपये आंकी गई है।