नशा उन्मूलन अभियान के तहत दो महिला शराब तस्कर व दो शराबी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Apr 30 2025
नशा उन्मूलन अभियान के तहत दो महिला शराब तस्कर व दो शराबी गिरफ्तार

लखीसराय : जिले में चल रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत उत्पाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार शाम से बुधवार तक चले छापामारी अभियान में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर मुशहरी से दो महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अन्य जगहों से दो शराबियों को भी हिरासत में लिया गया है।

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर मुशहरी से स्थानीय निवासी जीतो मांझी की पत्नी काजल कुमारी के पास से 3.5 लीटर एवं सोनेलाल मांझी की पत्नी ललिता देवी के पास से 10 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। दोनों महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है।

इसी क्रम में बड़हिया थाना क्षेत्र के लोहिया चौक से ताजपुर, वार्ड 26 निवासी राजेश्वर महाराज के पुत्र अरविंद महाराज और स्वर्गीय रामबालक सिंह के पुत्र राजेश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। 

सभी आरोपियों के विरुद्ध लखीसराय उत्पाद थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।