दो महिला शराब तस्कर और एक शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Apr 24 2025

लखीसराय : जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को कार्यवाई करते हुए दो महिला शराब तस्करों सहित एक शराबी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारियों के दौरान कुल 35 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई।
उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोशघानी गांव से स्थानीय निवासी स्व. रामदेव पोद्दार के पुत्र राहुल कुमार उर्फ अशोक पोद्दार को शराब सेवन करते हुए पकड़ा गया। वहीं, टाउन थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे स्टेशन पार्किंग के समीप छापेमारी के दौरान जमुई जिले के भरकुंडा गांव निवासी स्व. बाबूलाल मुर्मू की पत्नी नुनिया देवी को 20 लीटर और सुखदेव बेसरा की पत्नी सोनिया देवी को 15 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार महिलाओं पर शराब तस्करी का आरोप है। तीनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत लखीसराय उत्पाद थाना में मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच के उपरांत सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।
उत्पाद विभाग की इस कार्यवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।