अवैध शराब कारोबार में संलिप्त दो महिलाएं गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

  • Post By Admin on Apr 12 2025
अवैध शराब कारोबार में संलिप्त दो महिलाएं गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

लखीसराय : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 43.5 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस दौरान दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य मामलों में आरोपी फरार हैं।

रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव से शकुना देवी, पति स्व. शंकर साव को 4.5 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। वहीं इसी थाना क्षेत्र के बिल्लो गांव में रिंकी देवी, पति चंद्रभूषण चौधरी के पास से 7 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की गई।

दूसरी ओर, सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत दैताबांध इलाके में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 7 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त हुई, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया।

इसी प्रकार बड़हिया थाना क्षेत्र के गढ़ टोला से पुलिस ने 25 लीटर अवैध बियर बरामद की, जो HAYWARD 5000 ब्रांड की थी। यह बियर 500ml के 50 पीस में संग्रहित की गई थी। इस मामले में भी आरोपी फरार है।

पुलिस ने सभी मामलों में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया है।