9 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

  • Post By Admin on Aug 10 2024
9 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय: जिले में नशा उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए उत्पाद पुलिस द्वारा लगातार धरपकड़ और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम से शनिवार तक हलसी थाना क्षेत्र के जलसार वार्ड 8 में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें 9 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, एक शराबी को भी गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान योगेन्द्र चौहान की पत्नी अज्नासो देवी को 4 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। साथ ही, पटना जिले के भदौर थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी और वर्तमान में जलसार हलसी में रह रहे जुदागी चौहान के पुत्र पुजारी चौहान को 5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों तस्कर अवैध शराब के धंधे में संलिप्त थे। 

इसके अलावा, इसी गांव के स्व. प्यारे चौहान के पुत्र योगेन्द्र चौहान को नशे की हालत में पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ लखीसराय उत्पाद थाना में उत्पाद विभाग की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल जांच के उपरांत उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में भेजा जा रहा है।