13 लीटर देसी, 6 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चार शराबी भी पकड़ाया
- Post By Admin on Jun 25 2024

लखीसराय : नशाबंदी अभियान के तहत उत्पाद विभाग द्वारा चलाए गए छापामारी अभियान में 13 लीटर देसी, 6 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि माणिकपुर थाना क्षेत्र के भटरा मोड़ पर से चार शराबी को भी पकड़ने में सफलता मिली है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर से 13 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ स्वर्गीय मुकेश चौधरी की पत्नी सविता देवी, कजरा थाना क्षेत्र के कजरा से 6 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ महेंद्र सोहानी के पुत्र जितेंद्र सोहानी को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान में गिरफ्तार किया गया है। जबकि मानिकपुर भटरा मोड पर की गई चेकिंग के दौरान कजरा थाना क्षेत्र के पुनाडीह ग्रामवासी भीबो यादव के पुत्र रंजीत कुमार, मानिकपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्र महतो के पुत्र भवेश कुमार, मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के शंभू महतो के पुत्र अमन कुमार एवं किरणपुर गांव के उमेश राम के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है।
सभी का मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।