महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 30 2024

लखीसराय : नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार को कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला से महिला समेत दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। इस दौरान लगभग 76 लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया गया। जबकि एक शराब तस्कर उत्पाद पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल रहा। फरार तस्कर को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला से स्थानीय निवासी शालिग्राम बिहारी की पत्नी कामिनी देवी को 2 लीटर 520 एमएल एवं कजरा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से स्थानीय निवासी स्व. परमानंद मंडल के पुत्र शशिभूषण मंडल को 72 लीटर 900 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। हालांकि शशिभूषण मंडल का तस्कर पुत्र मौके से भागने में सफल रहा है। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्यवाही की गई।