15 लीटर महुआ शराब ले जा रहे दो शराब तस्कर गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jul 15 2024
15 लीटर महुआ शराब ले जा रहे दो शराब तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय: शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर उत्पाद पुलिस द्वारा की जा रही छापामारी एवं धर पकड़ अभियान के दौरान सोमवार की शाम ई-रिक्शा से 15 लीटर महुआ शराब ले जा रहे जिले से बाहर के दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिले के किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग चानन से ई-रिक्शा पर 15 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बेचने के लिए बेगूसराय जिला में ले जा रहे थे। जिनमें पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के रसुला गांव के सुरेश पासवान के पुत्र फंटूश कुमार एवं बेगुसराय जिला के शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया ग्राम वासी स्वर्गीय जगदीश पासवान के पुत्र रामजीवन पासवान शामिल है। 15 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है।

उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्कर को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है।