दो शराब तस्कर गिरफ्तार, देसी-विदेशी शराब बरामद

  • Post By Admin on Jul 20 2024
दो शराब तस्कर गिरफ्तार, देसी-विदेशी शराब बरामद

लखीसराय: उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार शाम से शनिवार तक की कार्यवाई में शराब तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से देसी और विदेशी शराब बरामद हुई है। 

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार के अनुसार, जिला मुख्यालय पुरानी बाजार संतर मोहल्ला से मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के निवासी संजय कुमार को 1.5 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया। दूसरी ओर, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर गांव में छापेमारी के दौरान रमण कुमार को 18.35 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। रमण कुमार नवल किशोर महतो का पुत्र है। 

दोनों आरोपियों के खिलाफ शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है।