दो नशेड़ी और पांच धंधेबाज गिरफ्तार
- Post By Admin on May 18 2024

लखीसराय : शराबबंदी के समर्थन में उत्पाद टीम की लगातार कार्यवाई जारी है। जिसके तहत उत्पाद टीम ने सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। इनमें दो पियक्कड़ है जबकि पांच धंधेबाज शामिल है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के कबैया थाना अंतर्गत गोसाई टोला वार्ड 21 निवासी स्व. शंकर मंडल के पुत्र गौतम कुमार को 15 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है। जिले के चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा कोड़ासी से हलसी थाना के खैरमा वार्ड 7 निवासी रामाकांत सिंह के पुत्र संजीव कुमार को नशे की हालत में 3 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है। इसकी बाईक भी जब्त कर ली गई है। जबकि सदर थाना क्षेत्र के अभिमन्यु चौक से इंगलिश वार्ड 5 निवासी स्व. राम चौधरी के पुत्र बबलू कुमार को 0.180 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है। इसी मुहल्ले के स्व. मथुरा यादव के पुत्र बाबू साहब यादव को 0.180 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है। जिले के कबैया थाना क्षेत्र के ही पंजाबी मुहल्ला से लाल पहाड़ी वार्ड 33 निवासी विजय साव के पुत्र सौदागर कुमार को 2.250 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है। इसके अलावा किउल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से दो पीने वाले को नशे की हालत में पकड़ा गया है। इनमें चंदनपूरा वार्ड 3 निवासी मनोहर साव का पुत्र अवनीश कुमार तथा इसी गांव के ढ़ाहु साव का पुत्र मिथलेश कुमार शामिल है।