तीन विक्रेता सहित दो नशेड़ी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jun 18 2024
तीन विक्रेता सहित दो नशेड़ी गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पाद टीम ने शराबबंदी के तहत कार्यवाही करते हुए सोमवार को पांच लोगों को न्यायालय भेजा है। जिनमें तीन धंधेबाज और दो पीने वाले शामिल हैं। एक धंधेबाज भी नशे की हालत में पकड़ाया है।

उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि सदर थाना क्षेत्र के जोकमैला वार्ड 18 से नंदलाल केवट के पुत्र अनिल कुमार को दो लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है। वहीं, स्व. रामउदित केवट के पुत्र राजनीति केवट को भी दो लीटर के साथ पकड़ा गया। जबकि जिले के कजरा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर पोखरामा से अरमा वार्ड 13 निवासी ढाको महतो के पुत्र दीना कुमार को एक लीटर के साथ नशे की हालत में पकड़ा गया है। वहीं, दो पीने वाले लोग भी पकड़ाए है जिनमें अभयपुर मसूदन वार्ड 13 निवासी शंकर दास का पुत्र पवन कुमार तथा इसी जगह के स्व. राजेन्द्र सिंह का पुत्र संजय कुमार शामिल है।