ट्रेन में सफर कर रहे व्यवसाई से दो अपराधियों ने गोली मारकर की छिनतई

  • Post By Admin on May 20 2024
ट्रेन में सफर कर रहे व्यवसाई से दो अपराधियों ने गोली मारकर की छिनतई

बड़हिया : किउल मोकामा रेल खण्ड के बड़हिया स्टेशन पर किउल मोकामा मेमू ट्रेन में रविवार देर शाम नकाबपोश दो अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मार कर 40 हजार छिनतई कर लिया। इस घटना में दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।

घायल दुकानदार की पहचान लखीसराय के बाजार समिति निवासी जवाहर साव के 45 वर्षीय पुत्र शंकर साव के रूप में हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर घायल युवक से पूछताछ कर मामले के अनुसंधान में जुट गई है। जानकारी के अनुसार घायल शंकर साव वर्षों से बड़हिया मस्जिद के निकट किराना दुकान चलाता रहा है। प्रतिदिन की तरह वह रविवार की शाम को दुकान बंद कर अपने साथी लखीसराय संतर मुहल्ला के कारू दास के पुत्र प्रीतम कुमार के साथ मोकामा किउल अप मेमू पैसेंजर से लखीसराय घर जा रहा था। मेमू ट्रेन जैसे ही बड़हिया से खुली दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश ट्रेन में चढ़ गया और शंकर साव से रुपए से भरा थैला छिनने लगा। विरोध करने पर अपराधियों ने शंकर साव को गोली मारकर झोला छीन लिया और ट्रेन से उतरकर फरार हो गया। गोली शंकर साव के हाथ में लगी है और आंख भी चोटिल हो गया है।

इस संबंध में बड़हिया रेल थाना के प्रभारी श्यामनंदन चौधरी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध साथी प्रीतम कुमार के फर्द बयान पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच हर तरह से कर रही है। जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।