एक महिला सहित दो कारोबारी गिरफ्तार, तीन पियक्कड़ भी गिरफ्तार
- Post By Admin on Jun 14 2024

लखीसराय : हर दिन अभियान चलाकर अवैध शराब के मामले में कार्यवाई की जा रही है। बावजूद इसके शराबबंदी अभियान धरातल पर पूरी तरह सफल होने का नाम ही नहीं ले रही है। हालत तो ऐसी हो चली है कि महिला की शिकायत पर ही यह मुख्यमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी योजना का रूप ले सकी और अब महिलाएं ही इस धंधे को अपनाती हुई नजर आने लगी है।
जिला मुख्यालय की बात की जाए तो उत्पाद टीम ने शुक्रवार को भी एक महिला धंधेबाज को जेल भेजा है। पकड़ाई महिला धंधेबाज जिले के कबैया थाना क्षेत्र के गोसाई टोला वार्ड 21 निवासी जलेश साव की पत्नी रेखा देवी है। उसके पास से 5 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब जब्त हुई है। जबकि सदर थाना क्षेत्र के इंगलिश मुहल्ले से भी एक धंधेबाज को 3 लीटर के साथ पकड़ा गया है। पकड़ाया कारोबारी वार्ड 5 निवासी चुनचुन यादव का पुत्र प्रमोद कुमार है। इसके अलावा उत्पाद टीम ने गोबरदाहा मोड़ चानन में जांच अभियान भी चलाया।
इस दौरान टीम को तीन लोग नशे की हालत में मिले है। जिनमें जमूई जिले के राजपुरा वार्ड 15 निवासी स्व. भोजल यादव का पुत्र सुनील यादव, इसी जगह के स्व. छोटन यादव का पुत्र मंटू यादव तथा चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार वार्ड 09 निवासी राजकुमार चौहान का पुत्र विकास कुमार चौहान शामिल है।
वहीं, जिले से शराब के नशे में एक शराबी नेमन मांझी, पिता अगनू मांझी ग्राम कामतानगर थाना रामगढ़ चौक जिला लखीसराय को एसआई मुन्ना कुमार सिंह के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराबी को मेडिकल जांच के लिए न्यायिक हिरासत में सदर अस्पताल भेजा गया है। इसकी जानकारी रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने दी।