दो कारोबारी और पांच पीने वाले गिरफ्तार

  • Post By Admin on May 30 2024
दो कारोबारी और पांच पीने वाले गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पाद टीम ने अवैध शराब के दो कारोबारियों के अलावा पांच पीने वाले लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि उत्पाद टीम को यह सफलता जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्यवाई के दौरान मिली है।

सदर थाना क्षेत्र के रजौनाचौकी से स्व. विशो मांझी के पुत्र छोटन मांझी को दो लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ाया है। जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के दाढ़ीसीड़ से मानूचक सूर्यगढ़ा निवासी स्व. पूना पासवान के पुत्र सुरेन्द्र कुमार को दो लीटर के साथ पकड़ा गया है। वहीं, सूर्यपूरा वार्ड 14 सूर्यगढ़ा से राधे रमण राम का पुत्र राजेश राम, सूर्यगढ़ा निवासी महेश राम का पुत्र पंकज राम तथा सूर्यगढ़ा वार्ड 14 से स्व. योगेन्द्र पंडित के पुत्र अजय कुमार पंडित को नशे की हालत में पकड़ा गया है। इसके अतिरिक्त सदर थाना क्षेत्र के कानूनिया डीह से बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत दुलारपुर मठ वार्ड 5 निवासी स्व. राजो महतो के पुत्र पप्पू महतो तथा मंझौल गरहा पोखर वार्ड 1 निवासी निवासी स्व. नाथो साहनी के पुत्र रामबिलास साहनी को नशे की हालत में पकड़ा गया है।