अवैध शराब के मामले में दो गिरफ्तार
- Post By Admin on May 22 2024
लखीसराय : उत्पाद टीम ने बुधवार को अवैध शराब के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। टीम को यह कामयाबी जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के बीयर चौक पर मिली। जहां से दूसरी बार नशे की हालत में बन्नू बगीचा थाना अंतर्गत धनवो राधानगर बेलदरिया निवासी स्व. भीरो मांझी का पुत्र चीटाकी मांझी को पकड़ा गया है। वहीं, बरारे बन्नू बगीचा निवासी स्व. सहदेव पासवान के पुत्र श्रवण पासवान को पहली बार नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।
दोनों गिरफ्तार को उत्पाद टीम ने शराब संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया। इसकी जानकारी उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने दी।