अवैध महुआ शराब की बिक्री मामले में दो गिरफ्तार
- Post By Admin on Apr 22 2025

लखीसराय : जिले के चानन और कबैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध महुआ चुलाई शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
चानन थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के निवासी राजू कुमार चौहान, जो अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़े गए, के पास से 1.350 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद हुई। राजू कुमार चौहान के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसी प्रकार, कबैया थाना क्षेत्र के गोसाई टोला में रूणा देवी को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 7.000 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद हुई। पुलिस ने रूणा देवी के खिलाफ भी उचित कानूनी कार्यवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।
इन दोनों मामलों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई को लेकर स्थानीय जनता में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखने की मांग उठ रही है। पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखने का संकल्प लिया है।