पशु तस्करी मामले में दो गिरफ्तार, 42 मवेशी जब्त 

  • Post By Admin on Dec 26 2024
पशु तस्करी मामले में दो गिरफ्तार, 42 मवेशी जब्त 

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना पुलिस द्वारा रामगढ़ चौक सिरारी राजकीय पथ पर महिसौड़ा के निकट से डीसीएम वाहन से अवैध तरीके से मवेशी ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि वाहन और 42 मवेशियों को जब्त किया गया है। रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित के अनुसार एसपीसीए निरीक्षक टुनटुन कुमार पासवान ने कहा कि गुप्त सुचन के आधार पर उनके नेतृत्व में की गई छापामारी में सिरारी से रामगढ़ चौक की ओर आ रही डीसीएम वाहन BR50GA8820 का महसौरा मोड़ के पास रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक भागने का कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। 

गिरफ्तार लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला के मीरानपुर थाना क्षेत्र के मुझेडा सादात के इरशाद के पुत्र मवेशी मालिक साहिल एवं उत्तर प्रदेश के ही बागपत जिला के अमी नगर सराय थाना क्षेत्र निवासी नफिस के पुत्र वाहन चालक मो. रहीश के रूप में की गई हैं। 

वाहन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 20 भैंस एवं 22 पाड़ा, कुल मिलाकर 42 मवेशी अमानवीय ढंग से लादा गया था। वहीं, अधिक मवेशी लदे रहने के कारण कुछ मवेशी चोटिल भी हो चुके है। वाहन के साथ पकड़ाएं व्यक्ति से पूछताछ के दौरान मवेशी क्रय-विक्रय से संबंधित कागजात मांगने पर किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही पशुओं के चिकित्सिय संबंधी कोई कागजात प्रस्तुत किया गया।जिससे प्रतीत होता है कि उक्त डीसीएम में लदे मवेशी चोरी के है। अवैध मवेशियों एवं उक्त वाहन का विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त कर लिया गया।

वहीं, वाहन चालक एवं मालिक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के साथ-साथ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष के साथ-साथ सअनि अरविन्द कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल गृहरक्षक युधिष्ठर कुमार एवं आलोक कुमार शामिल थे।