चुलाई शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 07 2025
चुलाई शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मोतिहारी : जिले के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सोमवार शाम को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर भरौलिया चौक के पास एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से करीब पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई।

थाना प्रभारी गोपाल कुमार के नेतृत्व में संध्या गश्ती के दौरान विजय कुमार और कंचन कुमारी के साथ पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम टिकुलिया स्थित ललन सहनी के घर के पास एक झाड़ी में छुपाई गई शराब बरामद की। पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की। जिनकी पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी ललन सहनी (48 वर्ष) और मनेजर सहनी (37 वर्ष) के रूप में हुई।

पुलिस ने मौके पर ही साक्षियों की तलाश की, लेकिन शराब कारोबारियों के डर से आसपास के लोग साक्षी बनने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने अपने साथ गए अधिकारियों को साक्षी बनाकर छानबीन की और दोनों आरोपियों के द्वारा छुपाए गए प्लास्टिक के बोरे से 5 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की। इसके बाद शराब को जब्त कर लिया गया और जब्ती सूची तैयार की गई। जिस पर साक्षियों ने हस्ताक्षर किए।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को थाना ले जाया गया। जहां ब्रेथ एनलाईजर टेस्ट में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। ललन सहनी का टेस्ट 90.7 एमजी/100 एमएल और मनेजर सहनी का 30.4 एमजी/100 एमएल पाया गया। चूंकि बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है, दोनों आरोपियों के खिलाफ शराब की तस्करी और सेवन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।