बिना टिकट एसी कोच में यात्रा करना पड़ा मंहगा, 9 गिरफ्तार
- Post By Admin on May 25 2024

लखीसराय : अगर आप भी एसी कोच में बिना टिकट के ही जबरन प्रवेश कर यात्रा करने के आदी हैं तो फिर आपकी ये आदत आपको कभी भी मंहगी साबित हो सकती है। क्योंकि अब रेलवे प्रशासन यात्रियों की तत्काल शिकायत पर कार्यवाही करने में बिल्कुल कोताही नहीं बरत रही है।
बहरहाल ताजा वाक्ये में शनिवार को यात्री के शिकायत पर गाड़ी संख्या 15658 अप के किऊल आगमन पर आरपीएफ किऊल के द्वारा टीटीई के सहयोग से एसी कोचों में छापामारी किया गया। इस छापामारी में कुल 9 व्यक्तियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 155 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।