अवैध शराब के तीन कारोबारी रंगेहाथ गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jul 08 2024
अवैध शराब के तीन कारोबारी रंगेहाथ गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पाद टीम ने सोमवार को तीन धंधेबाजों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि  जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्दर से गोपालपुर वार्ड 10 निवासी रामजी मंडल के पुत्र रंजीत कुमार को डेढ़ लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है।

सदर थाना लखीसराय क्षेत्र के इंगलिश मुहल्ले से वार्ड 5 निवासी स्व. चुनचुन यादव के पुत्र गोविन्द कुमार को डेढ़ लीटर अवैध महुुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है। इसके अतिरिक्त जिले के कबैया थाना क्षेत्र के पचेना मोड़ से प्रतापपुर हलसी निवासी सहदेव चौधरी के पुत्र दीपू कुमार को पांच लीटर अवैध महुआ चुलाई के साथ पकड़ा गया है।