साईबर गिरोह के तीन फ्राॅड गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jul 08 2024
साईबर गिरोह के तीन फ्राॅड गिरफ्तार

लखीसराय : जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए तीन साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से साइबर फ्रॉड के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, पांच मोबाइल को जब्त किया गया है। 

इसे लेकर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के बहछा गांव के रहने वाले कृष्णा मांझी ने अपने एसबीआई एकाउंट से 31 हजार 400 सौ रूपए की अवैध निकासी कर लिए जाने कि शिकायत की। जिसके बाद जब इस एकाउंट की जांच की गई तो पता चला कि थंब क्लोनिंग के जरिए अवैध तरीके से पैसे की निकासी की गई है। साइबर पुलिस ने इस मामले में तीन साइबर फ्रॉड आनंद यादव उर्फ नीतीश जो कि शेखपुरा जिले के मेहसु थाना का रहने वाला है। वहीं, राजीव कुमार एवं संजीत कुमार उर्फ बप्पी लहरी जो हिसुआ नालंदा का रहने वाला है को गिरफ्तार किया है।

साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क में शामिल बाकी आरोपियों की पहचान में जुट गई है। जल्द ही सभी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।