तीन धंधेबाज व 4 शराबी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jul 09 2024
तीन धंधेबाज व 4 शराबी गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पाद टीम ने मंगलवार को 7 लोगों को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। इनमें जिले के चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा मोड़ के निकट एक बाईक पर दो युवकों को 4 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

पकड़ाए युवकों में मननपुर बाजार वार्ड 9 निवासी साधु साव का पुत्र रौशन साव, संग्रामपुर वार्ड 8 निवासी मलेश्वरी महतो का पुत्र विनय कुमार शामिल है। जबकि सदर थाना लखीसराय अंतर्गत पुरानी बाजार वार्ड 9 से स्व. राजेन्द्र मंडल के पुत्र टुनटुन मंडल को 20 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा है।

इसकेे अतिरिक्त चानन थाना क्षेत्र के कुन्दर डैम के निकट से चार लोगों को नशे की हालत में पकड़ा गया है। जिनमें महसौरी चौक जमूई निवासी स्व. जागो मांझी का पुत्र निरूपाल मांझी, वार्ड 11 महसौडी चौक जमूई निवासी स्व. बैजनाथ मांझी का पुत्र गुडडू मांझी, राजपुरा वार्ड 15 जमूई निवासी स्व. रामखेलावन मांझी का पुत्र कादर मांझी तथा इसी जगह के स्व. एतवारी मांझी का पुत्र गारहो मांझी शामिल है।