दो महिला सहित तीन धंधेबाज व 5 नशेड़ी गिरफ्तार
- Post By Admin on Jun 16 2024

लखीसराय : अवैध शराब का कारोबार जिले में बदस्तूर जारी ही है। युद्धस्तर पर कार्यवाही के बावजूद यह गोरखधंधा एक लगाओ तीन पाओ की तर्ज पर अनवरत चल रहा है। अंदाजा इस तथ्य से भी लगा सकते है की हर दिन उत्पाद टीम धंधेबाज व पियक्कड़ों की टोली पकड़ती है और न्यायालय भेजती है।
ताजा घटनाक्रम में दो महिला सहित तीन धंधेबाज और पांच पीने वाले को उत्पाद टीम ने रविवार को न्यायालय भेजा। धंधेबाज को जहां रंगेहाथ पकड़ा गया है वहीं पीने वाले जांच अभियान के दौरान पकड़ाए है। इसकी जानकारी उत्पाद दरोगा गुड्डू कुमार ने दी।