अवैध शराब तस्करी में 30.750 लीटर शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार 

  • Post By Admin on Jan 16 2025
अवैध शराब तस्करी में 30.750 लीटर शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार 

लखीसराय : जिले के सहमालपुर और सोन्धी क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने 30.750 लीटर शराब बरामद की, जिसमें विभिन्न आकार की बोतलें शामिल थीं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें शराब बेचने वाले और पीने वाले दोनों शामिल हैं।

सहमालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के निवासी स्व. महेन्द्र यादव के पुत्र चुनचुन यादव को पुलिस ने 30.750 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा। शराब की बरामदगी में 750 मिलीलीटर की 10 बोतलें और 375 मिलीलीटर की 62 बोतलें शामिल थीं। यह शराब "इंपीरियल ब्लू" ब्रांड की थी और इसे अवैध रूप से बेचा जा रहा था।

इसके अलावा, तेतरहाट थाना क्षेत्र के सोन्धी गांव के निवासी नागेश्वर पंडित और बड़हिया थाना क्षेत्र के इन्दुपुर निवासी परशुराम सिंह को भी पुलिस ने शराब पीते हुए गिरफ्तार किया। इन दोनों ने अवैध शराब का सेवन किया था और पुलिस के अनुसार, यह शराब चुनचुन यादव से प्राप्त की गई थी।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस प्रकार के अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्यवाई की जा रही है, ताकि क्षेत्र में शराब तस्करी और अवैध बिक्री पर रोक लगाई जा सके।