चोरों ने सरपंच के घर को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

  • Post By Admin on Jan 08 2025
चोरों ने सरपंच के घर को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी थाना क्षेत्र के मानिकपुर नरौतम पंचायत में बीती रात चोरों ने सरपंच दिनेश शर्मा के पैतृक आवास को निशाना बना कर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सरपंच के घर से नकद पैसे, कीमती आभूषण और अन्य महंगे सामान चुरा लिए और मौके से फरार हो गए। 

बताया जा रहा है कि यह चोरी की घटना रात के समय हुई। जब घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही कांटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

आसपास के लोग इस वारदात से सकते में हैं, क्योंकि सरपंच जैसे सार्वजनिक व्यक्ति के घर चोरी होना इलाके में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है। पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और चोरी के सामान को बरामद किया जाए। वहीं, स्थानीय लोगों ने कांटी पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की अपील की है।