लखीसराय में गरमाया लव जिहाद का मामला, क्लर्क कमाल अशरफ की गिरफ्तारी की मांग तेज

  • Post By Admin on Apr 24 2025
लखीसराय में गरमाया लव जिहाद का मामला, क्लर्क कमाल अशरफ की गिरफ्तारी की मांग तेज

लखीसराय (वीरेंद्र विजय सिंह) : जिले में कथित लव जिहाद से जुड़ा मामला अब जोर पकड़ने लगा है। शिक्षा विभाग में पदस्थापित क्लर्क कमाल अशरफ पर एक महिला प्रखंड परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) ने गंभीर आरोप लगाते हुए धर्म परिवर्तन, यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। सूर्यगढ़ा थाना में दर्ज कांड संख्या 94/2025 के बाद पूरे जिले में आक्रोश की लहर फैल गई है।

पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2012 में जब वह नाबालिग थी, अशरफ ने खुद को सुमित कुमार बताकर प्रेमजाल में फंसाया। उसने दावा किया है कि अशरफ ने उसे जमुई, मुंगेर और आसनसोल जैसे शहरों में ले जाकर कई बार यौन शोषण किया। वर्ष 2014 में गर्भवती होने पर अशरफ ने कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाकर शादी का आश्वासन दिया। मगर 2015 में बच्चे के जन्म के बाद अशरफ ने असली पहचान उजागर की और उस पर धर्म परिवर्तन, गोमांस खाने और नमाज पढ़ने का दबाव डालने लगा। पीड़िता का यह भी आरोप है कि अशरफ ने उसे एक स्कूल शिक्षक इब्राहिम अहमद उर्फ शमशाद आलम के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

इस मामले में कमाल अशरफ, इब्राहिम अहमद और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उधर, अशरफ ने भी पुलिस को आवेदन देकर सभी आरोपों को निराधार बताया है। उसका दावा है कि दोनों के बीच प्रेम विवाह हुआ था और अब व्यक्तिगत कारणों से उसे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। अशरफ ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कानूनी प्रक्रिया में पूरा सहयोग देने की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और जांच हर कोण से की जा रही है। किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न हो, इसके लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है। सभी बयान और साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं।

इस बीच, बजरंग दल ने कमाल अशरफ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। संगठन के विभाग सह-संयोजक सोनू पटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन देकर कहा है कि उन्हें 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 19 अप्रैल तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर 25 अप्रैल तक गिरफ्तारी नहीं होती है, तो 26 अप्रैल को एक दिवसीय सांकेतिक धरना और 28 अप्रैल को एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

मामले को लेकर जिले में तनावपूर्ण माहौल है। कुछ संगठनों ने इसे धर्मांतरण की साजिश बताया है, जबकि अन्य निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है और लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।