प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण पर दबंगों ने लगाई रोक, प्रशासन बनी मुकदर्शक
- Post By Admin on Aug 20 2025
.jpg)
लखीसराय : जिले के कजरा शिक्षांचल अंतर्गत बुधौली बनकर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय शहियार में चहारदीवारी निर्माण कार्य दबंगों द्वारा रोके जाने से स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है। यह मामला सिर्फ एक विद्यालय की सुरक्षा का नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था पर दबंगई और प्रशासनिक उदासीनता की खुली मिसाल माना जा रहा है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्रोपती कुमारी ने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों, कजरा थाना और ग्राम कचहरी को कई बार आवेदन देकर दबंगों पर कार्रवाई और निर्माण कार्य शुरू करवाने की गुहार लगाई है। सरपंच गणेश कोड़ा भी दो बार ग्राम कचहरी की बैठक बुलाकर विद्यालय के पक्ष में निर्णय दे चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य अधर में लटका है।
विद्यालय के जमीन दाता शिवशंकर यादव ने कहा कि यह भूमि वर्ष 2011 में राज्यपाल के नाम पर विधिवत रजिस्ट्री की गई थी और तब से विद्यालय सुचारू रूप से संचालित है। इसके बावजूद कुछ दबंग तत्व निर्माण कार्य बाधित कर रहे हैं। नींव पड़ने के बाद से ईंट, बालू और पत्थर जैसी सामग्री बेकार पड़ी है, जिससे सरकारी धन की बर्बादी हो रही है।
कजरा थानाध्यक्ष ने पुष्टि की कि विद्यालय प्रधान का आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच की जा रही है। हालांकि अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
शिक्षाविदों और ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई के लिए चहारदीवारी जरूरी है। यदि शिक्षा संस्थान तक दबंगई का शिकार होंगे और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा, तो यह शिक्षा व्यवस्था पर कलंक है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।