अवैध शराब मामले में 10 गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 31 2023
अवैध शराब मामले में 10 गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पाद टीम ने रविवार को अवैध शराब के मामले में 10 लोगों को न्यायालय भेजा है। इनमें 4 लोग बेचने वाले है जिन्हें कि जेल भेजा जाएगा जबकि 6 पीने वाले है जो पहली बार पकड़ाए है और उन्हें न्यायालय से जुर्माना भरने पर बेल मिल सकता है।

इस बाबत जानकारी साझा करते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि कबैया थाना क्षेत्र के लाल बाबा गली ट्रांसफार्म कबैया रोड से 10 लीटर महुआ चुलाई अवैध शराब के साथ नया बाजार दालपट्टी निवासी प्रकाश रावत के पुत्र पंकज कुमार को पकड़ा गया है। जबकि  किउल रेलवे स्टेशन के निकट से नया बाजार कबैया रोड व्यायाम शाला गली र्वाउ 25 निवासी रामाशीष मंडल का पुत्र राजीव कुमार मंडल उर्फ भुटिया फरार होने में कामयाब रहा। वहीं, वार्ड 13 वृंदावन निवासी मो. अमजद का पुत्र आफताब आलम एवं छोटी कबैया वार्ड 32 निवासी अरूण राम के पुत्र राजा कुमार को 36 लीटर महुआ चुलाई शरााब के साथ पकड़ा गया। इसके अलावा वृंदावन वार्ड 10 निवासी स्व. नंदलाल यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव को पकड़ा गया जो कि पूर्व के मामले में फरार चल रहा था। बीरूपुर थाना के भानपुर पुल से चार पीने वाले पकड़ाए जिनमें भानपुर निवासी उमेश महतो का पुत्र जयजय कुमार, रामदास महतो का पुत्र संदीप कुमार, स्व. भोला महतो का पुत्र दीनानाथ कुमार, अर्जुन महतो का पुत्र तूफान महतो शामिल है। इसी थाना क्षेत्र के कमरपुर से दो पीने वाले पकड़ाए जिनमें शर्मा टाल निवासी रंजित सिंह का पुत्र मनीष कुमार एवं स्व. पारस प्रसाद सिंह का पुत्र शैलेश कुमार शामिल है।