देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ किशोर गिरफ्तार
- Post By Admin on May 20 2024

लखीसराय : जिले के कबैया थाना की पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस एवं एक देशी कट्टा के साथ एक अपचारी किशोर को गिरफ्तार किया है। कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत दलपट्टी के समीप पुलिस को यह कामयाबी मिली है। युवक के पास से एक कटर मशीन भी बरामद किया गया है।
पकड़ाया किशोर जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बकिया सुरारी का निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राज्यवर्द्धन कुमार ने बताया कि किशोर को बीती रात्रि में पकड़ा गया है।