तत्काल टिकट घोटाले का हुआ पर्दाफाश, मुख्य बुकिंग लिपिक गिरफ्तार

  • Post By Admin on Apr 23 2025
तत्काल टिकट घोटाले का हुआ पर्दाफाश, मुख्य बुकिंग लिपिक गिरफ्तार

लखीसराय : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत किउल पोस्ट के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा ऑपरेशन "उपलब्ध" के तहत बड़ी कार्यवाई करते हुए 23 अप्रैल 2025 को मनकट्ठा स्टेशन स्थित आरक्षित टिकट काउंटर से तत्काल टिकट घोटाले में संलिप्त मुख्य बुकिंग लिपिक अजय कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुबह करीब 10:05 बजे टिकट काउंटर पर निगरानी रखी गई। इस दौरान एक तत्काल आरक्षित टिकट (PNR: 6651649591), एक भरा हुआ आरक्षण मांग पत्र तथा एक संदिग्ध चिरकुट बरामद किया गया, जिस पर यात्रियों के नाम व ट्रेन विवरण दर्ज थे। जब इस पर अजय कुमार से पूछताछ की गई तो उन्होंने घबराहट में स्वीकार किया कि वह प्रति यात्री ₹400 अतिरिक्त लेकर टिकट उपलब्ध कराते थे। 

जांच के दौरान ईटीसी कैश रिकॉर्ड के अनुसार काउंटर पर 21420 रुपए होना चाहिए था, जबकि मौके पर सिर्फ 14010 रुपए बरामद हुए, जिससे ₹7410 की कमी पाई गई। स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार और आरोपी की संयुक्त उपस्थिति में इन्वेंटरी बनाई गई।

अजय कुमार के पास से तत्काल टिकट, आरक्षण मांग पत्र, चिरकुट, ₹400 नकद और एक पुराना Vivo मोबाइल (सिम नंबर 8210342050) बरामद किया गया। मौके पर ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई और दोपहर 2:40 बजे आरोपी को रेसुब पोस्ट किउल लाया गया। 

उपनिरीक्षक ललन कुमार सिंह के आवेदन पर रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कांड संख्या 598/25 दर्ज किया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक रमेश कुमार को सौंपी गई है।

रेलवे प्रशासन द्वारा इस कार्यवाई को टिकट कालाबाजारी के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। अधिकारी स्तर पर कहा गया है कि टिकट व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।