अंतर जिला गिरोह के लूटकांड का 24 घंटे में सफल उद्भेदन, तीन गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 28 2024

लखीसराय : जिले में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है। किऊल और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों से 12.750 लीटर विदेशी शराब के साथ कई आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने शराब के खरीद-बिक्री और सेवन के मामले में कड़ी कार्यवाई की है। पुलिस ने किऊल रेलवे स्टेशन के पास से नीतीश कुमार को 2.250 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा। इसके अलावा, लखीसराय शहीद द्वार से भीम यादव, शंकर कुमार, किशन कुमार और मो. साजिद को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया।
ये सभी आरोपी स्थानीय निवासी हैं और शराब सेवन करने के मामले में पहले भी पकड़े जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी में मुकेश कुमार, शुभंकर कुमार, अनिल कुमार और अशर्फी यादव शामिल हैं, जो विभिन्न स्थानों जैसे कजरा, चानन, और सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए। इनके पास भी शराब पीने के प्रमाण मिले हैं। इसी दौरान, चन्दु बिन्द को 12.750 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया, जो शराब बेचने के कारोबार में संलिप्त था। यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी, जिसके तहत शराब माफिया और उनके सहयोगियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।