लखीसराय में शराबबंदी उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही, छह गिरफ्तार

  • Post By Admin on Aug 14 2025
लखीसराय में शराबबंदी उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही, छह गिरफ्तार

लखीसराय : जिला उत्पाद विभाग की टीम ने शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

हलसी थाना क्षेत्र के मानपुर मोड़ से तीन पियक्कड़ – राकेश कुमार, पिता- स्व. जुगल साव, अजीत कुमार, पिता- धनिक यादव, निवास - खड़गवाड़ा रामगढ़ चौक और रामशेर यादव, पिता- गुहन यादव को पकड़ा गया।

कजरा थाना क्षेत्र के उरैन से प्रभु चौधरी के पुत्र प्रकाश चौधरी उर्फ बमरा चौधरी को 6 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कबैया थाना क्षेत्र के छोटी कबैया वार्ड 32 निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र मनोज कुमार को 7.5 लीटर शराब के साथ दबोचा गया। वहीं, किउल थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप पांच लीटर शराब के साथ ओमप्रकाश राम के पुत्र संतोष कुमार (मसूदन पीड़िबाज़ार निवासी) को भी पकड़ा गया।

उत्पाद टीम की इस कार्यवाही को शराबबंदी कानून के सख्त पालन और अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।