नकाब पर रोक के फरमान के खिलाफ सख्ती, मुशावरत ने अल्पसंख्यक आयोग का जताया आभार
- Post By Admin on Jan 11 2026
पटना : ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत, बिहार ने नकाब अथवा हिजाब पहनने वाली महिलाओं को ज्वेलरी दुकानों में खरीदारी से रोकने संबंधी कथित फरमान के खिलाफ कार्रवाई के लिए बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का आभार जताया है। मुशावरत के बिहार प्रदेश महासचिव मोहम्मद इश्तेयाक ने आयोग के चेयरमैन गुलाम रसूल बलियाबी को ईमेल के माध्यम से धन्यवाद देते हुए इस कदम को संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की दिशा में अहम बताया।
मोहम्मद इश्तेयाक ने कहा कि तथाकथित सर्राफा संघ द्वारा जारी किया गया यह फरमान प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत होता है और यह सीधे तौर पर महिलाओं की गरिमा, धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पहनावे के आधार पर किसी महिला को अपराधी की तरह पेश करना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि समाज में नफरत, सांप्रदायिक तनाव और विभाजन को बढ़ावा देने वाला भी है।
मुशावरत के महासचिव ने बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन और पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश देने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह कथित फरमान संविधान के अनुच्छेद 19(ए) और 21 का खुला उल्लंघन है तथा कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा उत्पन्न करता है।
मोहम्मद इश्तेयाक ने कहा कि आयोग का यह सख्त निर्देश न केवल महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेगा, बल्कि आम नागरिकों के बीच संविधान प्रदत्त न्याय व्यवस्था में विश्वास को भी और मजबूत करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह की कुत्सित और कुंठित मानसिकता से प्रेरित किसी भी कार्रवाई को सख्ती से रोका जाएगा।