धार्मिक यात्रा के दौरान हुई पत्थरबाजी, आधा दर्जन भक्त घायल

  • Post By Admin on Mar 16 2025
धार्मिक यात्रा के दौरान हुई पत्थरबाजी, आधा दर्जन भक्त घायल

सीवान : बिहार के सीवान जिले में धार्मिक यात्रा के दौरान हनुमान भक्तों पर हमले की घटना सामने आई है। गोपालगंज के श्रद्धालु जब पंचमुखी हनुमान मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने सीवान के नवीगंज गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली गांव में एक समुदाय द्वारा उन पर अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। इस हमले में करीब आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीवान और गोपालगंज दोनों जिलों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने ऐहतियातन इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए सीवान सदर एसडीएम, गोपालगंज एसपी, एसडीपीओ और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  

बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के बदरजीबी गांव में 20 मार्च को पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और कलश यात्रा आयोजित की जानी है। इसी को लेकर हनुमान भक्तों की टोली सीमावर्ती इलाकों में चंदा इकट्ठा कर रही थी। जैसे ही वे इजमाली गांव पहुंचे, वहां एक समुदाय ने उन पर हमले का आरोप लगाते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी और मारपीट की।

पुलिस प्रशासन लगातार स्थानीय लोगों से बातचीत कर इलाके में शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दोषियों की पहचान कर रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इलाके में किसी भी तरह की सांप्रदायिक अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।