किउल नदी का दोहन करने में जुटे हैं बालू माफिया
- Post By Admin on Jun 23 2023

लखीसराय : लखीसराय पुल से लेकर लाली पहाड़ी तक वृंदावन एवं गोडडीह घाट जो कि किउल नदी में है, जेसीबी से उत्खनन कर बालू उठाव करने से छठ घाट में अधिक गड्ढा करने को लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है।
आवेदन में कहा है कि जिला खनन विभाग के द्वारा वृंदावन एवं गोडडीह घाट से बालू उठाव का टेंडर दिया गया है। दोनों घाटों के संवदकों ने जेसीबी से करीब 30-40 फीट गडढ़ा कर बालू का उठाव कर लिया है। जिसके कारण सभी छठ घाटों की स्थिति इस कदर बर्बाद हो चुकी है कि आय दिन आम जन के साथ ही मवेशी की डूबकर मरने की नियति सी बन चुकी है। इतना ही नहीं अधिक बालू उठाव करने से पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है। जिससे कि पेयजल के लिए हाहाकार मच रहा है। कहीं-कहीं लोगों को लाईन लगकर पानी भरना पड़ रहा है। ऐसे में आम जन विवश होकर सड़क पर उतरने को मजबूर है।
आवेदन की प्रतिलिपी डालसा सचिव, पुलिस अधीक्षक, खनन विभाग, एनजीटी दिल्ली एवं कोलकाता को भी भेजी गई है।