आरपीएफ द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान, 25 की गिरफ्तारी
- Post By Admin on Sep 14 2023

लखीसराय : गुरुवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, लखीसराय द्वारा किऊल में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ किऊल के द्वारा विभिन्न गाड़ियों में छापामारी कर रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
चेकिंग अभियान के दौरान विकलांग कोच और आरक्षित कोचों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 07 व्यक्ति, महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष, संदिग्ध अवस्था में रेल क्षेत्र में बिना अधिकार के घूमते हुए 07 व्यक्ति, गाड़ी में वैक्यूम करते हुए कुल 25 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। सभी से माननीय न्यायालय द्वारा जुर्माना वसूल कर मुक्त किया गया।