लूटकांड का उद्भेदन, एसआईटी ने बरामद किए लूटे समान

  • Post By Admin on Feb 15 2025
लूटकांड का उद्भेदन, एसआईटी ने बरामद किए लूटे समान

पूर्वी चंपारण: मुफसिल थाना क्षेत्र के चन्द्रटयाँ मेटथीयार में बीते 3 फरवरी को हुए लूट कांड का उद्भेदन किया गया है। इस घटना में एक मोटरसाईकिल, दो मोबाइल फोन और 2000 रुपये की लूट की गई थी। इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी जीतेस पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था, जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मानवीय और तकनीकी सहायता से लूट के इस मामले का उद्भेदन किया। इसके अंतर्गत लूटी गई मोटरसाईकिल, दोनों मोबाइल फोन और घटना के समय प्रयुक्त डम्मी पिस्टल बरामद किए गए। पुलिस ने इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी भी की है, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस ने जिले के पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 2 निवासी केदार प्रसाद महतो के पुत्र अमीत कुमार और राम भूवन पासवान के पुत्र धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एसआईटी टीम के अन्य सदस्य भी शामिल थे, जिनमें सीमा राजवत (डीएसपी), मनीष कुमार (प्रभारी), शशि भूषण कुमार, रोहन कुमार, चीरनजीवी, और नीतेश (जांच अधिकारी) शामिल हैं।