लापता युवक की तलाश में सड़क जाम, परिजनों का पुलिस पर आक्रोश

  • Post By Admin on Sep 30 2024
लापता युवक की तलाश में सड़क जाम, परिजनों का पुलिस पर आक्रोश

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 23 वर्षीय नमन सिंह की गुमशुदगी को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। नमन, जो भीखनपुरा निवासी ईंट भट्टा कारोबारी गोपाल सिंह का पुत्र है, 21 सितंबर को अपने दोस्त विशाल सिंह के बुलाने पर बेगूसराय के लिए निकला था। उसके बाद से वह लापता है, और पिछले 8 दिनों से उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिल रही है। 

22 सितंबर को नमन ने अपने परिजनों को कॉल कर बताया था कि उसे विशाल का परिवार किसी बाबा से मिलाने ले जा रहा है। इसके बाद वह फोन उठाना बंद कर दिया। उसी दिन शाम को विशाल के परिजनों ने यह सूचना दी कि नमन गंगा में नहाने के दौरान डूब गया है। इस सूचना के बाद नमन के परिजनों ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने केवल जीरो एफआईआर दर्ज की और मामले को मुंगेर के कासिम बाजार थाने को सौंप दिया।

जब नमन की खोज में पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, तो उसके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को उन्होंने हाजीपुर-पटना और समस्तीपुर मुख्य सड़क को सुबह 9 बजे से जाम कर दिया। सड़क पर महिलाओं ने पोस्टर लेकर धरना दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस नमन के मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है।

उन्हें यह भी चिंता है कि पुलिस केवल आश्वासन दे रही है, जबकि नमन की कोई जानकारी नहीं मिल रही है। परिजनों ने नमन की बरामदगी की मांग को लेकर एकजुट होकर प्रदर्शन जारी रखा है, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष स्थिति को गंभीरता से लेने की आवश्यकता उत्पन्न हुई है। 

नमन की थार कार कासिम बाजार थाना के सांझी घाट पर बरामद की गई थी, लेकिन उसके बाद भी उसकी खोज में कोई प्रगति नहीं हो पाई है।