अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी, 2 गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 11 2024

जमशेदपुर : कमलपुर थाना पुलिस ने राखडीह बॉर्डर के पास अवैध विदेशी शराब के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 156 बोतल अवैध शराब बरामद की। इसके अलावा, एक टेम्पू भी जब्त किया गया। टेम्पू का उपयोग शराब की तस्करी के लिए किया जा रहा था।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस कार्रवाई से पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया और इलाके में शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कमलपुर थाना पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी पर सख्त नियंत्रण रखने के लिए इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।