महज 4 घंटे में अपहरण कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 6 गिरफ्तार
- Post By Admin on May 25 2024

लखीसराय : महज 4 घंटे में अपहरण कांड का सफल उद्भेदन कर लखीसराय जिला पुलिस ने तत्परता दिखाई है। जिसे लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि आम जन का भरोसा जीतने को एकबारगी फिर से पुलिस ने वापसी की है और अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में पूरी तरह सफल रही है। पुलिस ने ना सिर्फ सकुशल अपहृत की बरामदगी की है बल्कि अपहरण कांड को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि पुलिस की पकड़ में एक अपराधी अब भी नहीं आ पाया है जिसके लिए पुलिस लगातार छापामारी भी जारी रखे हुए है।
शनिवार को जिला पुलिस को हासिल हुई उपलब्धि को लेकर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि 15 लाख की फिरौती के लिए अपहरण हुआ था। बीती रात्रि साढ़े नौ बजे जिले के तेतरहाट थाना पुलिस को सूचना मिली कि खैरी गांव से दो लोगों का लाला रंग के मारूति बलेनो से अपहरण किया गया है। जिनमें से एक व्यक्ति दीपक कुमार पिता श्यामनंदन महतो घायल अवस्था में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच निकला है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया और फिर घटना की गंभीरता को देखते हुए अपहृत की त्वरित बरामदगी को लेकर एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल बनाकर तकनीकि सूचना संकलन करते हुए छापामारी किया गया।
इस क्रम में पटना जिला के अथमलगोला थाना के कल्याणपुर से अपहृत मुस्तफा को सकुशल बरामद किया। घटना को अंजाम देने में महिसोना निवासी श्रवण उर्फ गार्डन पिता नकुल राम ने लाईनर की भूमिका निभाई।जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इधर गिरफ्तार किए गए अपराधियों में कल्याणपुर डीह थाना अथमलगोला जिला पटना निवासी मोनू कुमार पिता विजेन्द्र कुमार के अलावा इसी गांव का अनिल राम का पुत्र मुन्ना कुमार, जितेन्द्र कुमार का पुत्र कुन्दन कुमार, रामबली राम का पुत्र छोटू कुमार, तथा काशिमपुर दाढ़ी कल्याणपुर निवासी विनय कुमार का पुत्र रौशन कुमार शामिल है। इस कांड में शामिल करण कुमार अब भी फरार है। घटना में प्रयुक्त बलेनो गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। प्रयोग में लाया गया मोबाईल फोन भी जब्त कर लिया गया है।
छापामारी टीम में परि. पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर, तेतरहाट थानाध्यक्ष पुअनि राजाराम शर्मा, थानाध्यक्ष रामगढ़ चौक पुअनि मृत्यंजय पंडित, कबैया थानाध्यक्ष पुअनि राज्यवर्द्धन कुमार, तेतरहाट थाना की पुअनि रश्मिरथी के अलावा डीआयू टीम के चितरंजन कुमार, कुमार गौरव, परि पुअनि अनामिका कुमारी, सोनी कुमारी, सिपाही विभूति कुमार,पंकज कुमार संजीत कुमार शामिल रहे।