पुलिस ने चुलाई शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 10 2025
पुलिस ने चुलाई शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

मोतिहारी : पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के विभिन्न स्थानों से कुल 26 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गई। यह कार्यवाही विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई। जिसमें प्रमुख रूप से मुफ्फसिल, सुगौली और बंजरिया थाना क्षेत्र शामिल हैं।

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चिचरोहिया नदी के किनारे बासवारी के पास 20 लीटर, सुगौली थाना क्षेत्र के नवडीह के पाल में 4 लीटर और बंजरिया थाना क्षेत्र से 2 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गई। पुलिस ने इन स्थानों से शराब के साथ जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में गुलमेज कुमार, दिलीप चौधरी और अन्य शामिल हैं।

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक कौशल किशोर, एएसआई कुमारी पिंकी और एएसआई लव पासवान की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि शराब की तस्करी और अवैध शराब निर्माण पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा।