पताही के सीओ सह प्रभारी बीडीओ को सरकारी मोबाइल पर मिली देख लेने की धमकी
- Post By Admin on Mar 16 2018

मोतिहारी: सुशासन की सरकार में आम आदमी की बात कौन करे अब सरकारी पदाधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का है. यहां के नक्सल प्रभावित पताही प्रखंड के सीओ सह प्रभारी बीडीओ विनय कुमार को धमकी मिली है.
बीडीओ के सरकारी मोबाइल पर फोन कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी दी गयी है.इस संबंध में सीओ विनय कुमार ने बताया कि बीडीओ के सरकारी मोबाइल नंबर 9431818528 पर मोबाइल संख्या 8877405793 से किसी व्यक्ति ने फोन कर देख लेने एवं शारीरिक क्षति पहुंचाने की धमकी दी. इतना ही नहीं फोन करने वाले ने प्रभारी बीडीओ को गाली-गलौज भी किया. धमकी मिलने के तुरंत बाद सीओ सह प्रभारी बीडीओ श्री कुमार ने पताही थाने को अपने पत्रांक 107 दिनांक 15/03/2018 के आलोक में कार्रवाई के लिए लिखा है. प्रभारी बीडीओ के पत्र के आलोक में पताही पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. पकड़ीदयाल के डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के मुताबिक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी है, उसके कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. डीएसपी श्री पांडेय ने कहा कि प्रभारी बीडीओ को धमकी देने वाले को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.