ऑपरेशन यात्री सुरक्षा : किऊल स्टेशन पर चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Sep 03 2025
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा : किऊल स्टेशन पर चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

किऊल : पूर्व मध्य रेल के किऊल स्टेशन पर रविवार सुबह ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

मौके पर निरीक्षक प्रभारी किऊल प्रशांत कुमार के नेतृत्व में प्लेटफार्म गस्त और ट्रेनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 03 के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति अचानक भागने लगा। पुलिस बल ने उसे भागने से पहले पकड़ लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम विकास कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता जगदीश महतो, ग्राम कर्रा, थाना घोसवरी, जिला पटना बताया। तलाशी के दौरान उसके पास एक गोल्डन कलर का रेडमी मोबाइल बरामद हुआ।

स्थानीय व्यक्ति शिखा देवी, उम्र 35 वर्ष, पति राजेश कुमार, ग्राम कन्हाइपुर, थाना मोकामा, जिला पटना मौके पर पहुंचीं और बताया कि विकास कुमार ने उनका मोबाइल झपट्टा मारकर छीनने की कोशिश की थी। पुलिस ने मौके पर वीडियोग्राफी करते हुए जब्ती सूची और गिरफ्तारी ज्ञापन तैयार किया और आरोपी को आरपीएफ किऊल लाया।

आरोपी के खिलाफ शिकायत पत्र और फोटो के आधार पर जीआरपी किऊल में कांड पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 10,000 रुपए आंकी गई है। अग्रिम प्रगति रिपोर्ट से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।